Posts

Showing posts from April, 2018

एक आस बहुत ज़रूरी है

एक आस बहुत ज़रूरी है। ये प्यास बहुत ज़रूरी है। वो रहे बस थोड़ा पास। ये एहसास बहुत ज़रूरी है। Courtesy Preeti Tiwari 

लाल गुलाब

बचपन से मैंने देखा एक ख़्वाब , तू देगा मुझे एक लाल गुलाब। इतने सालों के इंतजार का हिसाब , तू कब देगा मेरे सवालों का ज़वाब।

मुहब्बत करूँ की इबादत करूँ

मैं कुदरत की शिकायत करूँ। या क़िस्मत की ख़िदमत करूँ। इतनी ख़ूबसूरत की हैरत करूँ। मुहब्बत करूँ की इबादत करूँ।