Posts

Showing posts from December, 2019

मै आज भी वही हूं

तुमने मुझे जहां छोड़ा था, मै आज भी वहीं हूं। तुमने मुझे जैसा छोड़ा था, मै आज भी वही हूं। तुम कितने बदल गए हो, मै आज भी वही हूं। सबकुछ कितना बदल गया, मै आज भी वही हूं।

कभी तो वो दिन आएगा, कभी तो वो रात आएगी

ना तुम मेरे दिल के तूफान को समझ सकते, ना मै तेरी आंखों के प्यास को समझ सकती। तुम प्यासे हो पर कुछ बोल नहीं सकते, मै प्रेम से भरी हूं पर कुछ दे नहीं सकती। किंतु तुम कतई भी विचलित ना होना प्रिये! कभी तो वो दिन आएगा, कभी तो वो रात आएगी।