Posts

Happy Valentine's Day

There is no rival or challenge. Its just emotional exchange. Still we struggle, so strange. In love, there is no revenge. Happy Valentine's Day

अपने मोहब्बत का खून किए जा रहे है

जिसके हंसी के लिए हम जान देते थे। उनके एक बात पे जहान लूटा देते थे। आज वो किसी और की खुशी के लिए। अपने मोहब्बत का खून किए जा रहे है।

मै आज भी वही हूं

तुमने मुझे जहां छोड़ा था, मै आज भी वहीं हूं। तुमने मुझे जैसा छोड़ा था, मै आज भी वही हूं। तुम कितने बदल गए हो, मै आज भी वही हूं। सबकुछ कितना बदल गया, मै आज भी वही हूं।

कभी तो वो दिन आएगा, कभी तो वो रात आएगी

ना तुम मेरे दिल के तूफान को समझ सकते, ना मै तेरी आंखों के प्यास को समझ सकती। तुम प्यासे हो पर कुछ बोल नहीं सकते, मै प्रेम से भरी हूं पर कुछ दे नहीं सकती। किंतु तुम कतई भी विचलित ना होना प्रिये! कभी तो वो दिन आएगा, कभी तो वो रात आएगी।

अब तक वो एक एहसास बाकी है

Image
अब तक वो एक एहसास बाकी है।  तुझसे मिलने की एक आस बाकी है। जब तक रगों में खून बाकी है। जब तक धड़कन में साँस बाकी है।

Happy Friendship Day

Image
We may be miles apart. But nothing can keep us part. I might had to depart. You will always have my counterpart. Happy Friendship Day!